Vaishakh Purnima 2025: वैशाख पूर्णिमा पर महाप्रसादी के बाद होंगा रात्रि में भगवान् नृसिंह अवतार प्रकटोत्सव।

Vaishakh Purnima 2025: वैशाख पूर्णिमा पर महाप्रसादी के बाद होंगा रात्रि में भगवान् नृसिंह अवतार प्रकटोत्सव। मुलताई तहसील के ग्राम सांईखेड़ा थाना में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्राचीन पंढरीनाथ भगवान् मठ मंदिर में वैशाख पूर्णिमा पर महाप्रसादी और तौल का कार्यक्रम किया जाना है यह 1 हप्तो से कार्यक्रम की रुपरेखा चल रही है जिसके पश्चात् 12 मई वैशाख पूर्णिमा पर महाप्रसादी का आयोजन किया जाता है और रात्रि भगवान् नृसिंह अवतार प्रकटोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है इसमें ग्राम से व अन्य ग्राम से सेकड़ो लोगो के द्वारा यह देखने के लिए काफी अधिक संख्या में भक्त आते है।
फॉर्च्यूनर को कर देंगी स्वः Kia Carens की यह 7 सीटर कार
यह वर्षो से चले आ रही है जिसमे भगवान विष्णु का चौथा अवतार है और यह नर और सिंह के रूप में है यह भक्तो के अटूट विश्वास और भक्ति का प्रतिक है जिसमे भगवान नरसिंह ने खंभे को चीरकर भक्त प्रह्लाद की रक्षा की थी आपको बता दे की यह बैतूल जिले में कुछ ही स्थानों पर होता है जिसमे से पंढरीनाथ भगवान् के श्री क्षेत्र सांईखेड़ा थाना में भी इसे धूम धाम से मनाया जाता है।
शानदार लुक में लूट लेंगी Bajaj Pulsar 125 Bike की दीवानगी, ऐसे है खास फीचर्स।

नवचंडी महायज्ञ का लाभ।
इस अवसर पर श्रीमतपरमहंस परिव्राजकाचार्य क्षोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ अनंत श्री विभूषित महामण्डलेश्वर श्री 1008 स्वामी सुरेन्द्रगिरीजी महाराज के पावन सानिध्य में नवचंडी महायज्ञ व् महाप्रसादी का आयोजन किया जाता है। जिसमे सभी संत महंत के दर्शन करने का पूण्य लाभ प्राप्त होता है।
Road Accident : 2 बाइक सवार की आपस में टक्कर से 5 लोग गंभीर रूप से घायल।
Vaishakh Purnima 2025: इस वजह से होता है तौल
आपको बता दे की भगवान विठल रुक्मणी के इस मंदिर में वैशाख पूर्णिमा के दिन जो भी भक्त अपनी मनोकामनाओ को पूर्ण करता है वह वैशाख पूर्णिमा पर मठ मंदिर में तौल करवाता है। यह वर्षो से चला आ रहा है जिसमे समस्त ग्रामवासी इस महाप्रसादी में सहयोग करते है।


1 thought on “Vaishakh Purnima 2025: वैशाख पूर्णिमा पर महाप्रसादी के बाद होंगा रात्रि में भगवान् नृसिंह अवतार प्रकटोत्सव।”