
इमेज स्रोत, AP
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरी कॉम को रियो ओलंपिक के लिए वाइल्ड इंट्री कार्ड देने से इनकार कर दिया है.
आईओसी ने कहा है कि पिछले दो ओलंपिक में जिस देश के आठ या आठ से अधिक बॉक्सर शामिल हुए हैं, उसे वाइल्ड कार्ड नहीं दिया जाएगा.
इंफल में मौज़ूद मेरी कॉम ने यह ख़बर आने के बाद समाचार एजेसी पीटीआई से कहा, ” मुझे समय पर यह बता दिया गया था कि ओलंपिक के लिए मुझे वाइल्ड कार्ड नहीं मिलेगा. लेकिन कुछ ऐसा है जिसपर मेरा नियंत्रण नहीं है. मुझे इस फ़ैसले का सम्मान करना होगा.”
उन्होंने कहा, ”लेकिन में अभी खेल को छोड़ने नहीं जा रहा हूं. जबतक मैं फिट महसूस कर रही हूं, तबतक मैं खेलना जारी रखूंगी और अभी मुझे लग रहा है कि मैं फ़िट हूं.”
पिछले साल मार्च में मेरी कॉम ने कहा था कि रियो ओलंपिक के बाद वो खेल से संन्यास ले लेंगी. उन्होंने कहा था कि उनका शरीर खेल के लिए पूरी तरह से सक्षम नहीं रह गया है.
इमेज स्रोत, AFP
रियो ओलंपिक के लिए कज़ाख़स्तान की राजधानी की आस्ताना में आयोजित अंतिम क्वालीफ़ायर्स वर्ल्ड चैंपियंसशिप के दूसरे दौर में मेरी जर्मनी की अज़ीज़ी निमानी से हार गई थीं.
इसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ और भारतीय मुक्केबाज़ी संघ की एडहॉक कमेटी ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से मैरी कॉम को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश देने की मांग की थी.
इमेज स्रोत, AFP
मेरी कॉम पांच बार की विश्व चैंपियन हैं. उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में चार बार गोल्ड मेडल और 2014 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.
मेरी कॉम ने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. वो ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज़ थीं.