
इमेज स्रोत, EPA
नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का मंगलवार को दूसरा विस्तार किया गया. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
प्रकाश जावड़ेकर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है और 19 सांसदों को राज्यमंत्री बनाया गया है. प्रकाश जावड़ेकर अब तक मोदी मंत्रिमंडल में वन और पर्यावरण मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे.
इमेज स्रोत, Ramshankar Katheria
पांच राज्य मंत्रियों को मोदी मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया है. ये हैं निहाल चंद, राम शंकर कठेरिया, सांवर लाल जाट, मनसुखभाई वासव और एमके कुदरैय्या.
राज्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वालों हैं- फग्गन सिंह कुलस्ते, एसएस आहलूवालिया, रमेश चंदप्पा, विजय गोयल, रामदास आठवले, राजेन गोहांई, अनिल माधव दवे, पुरुषोत्तम रूपाला, एमजे अकबर, अर्जुन राम मेघवाल, जसवंत सिंह सुमनभाई भभोर, डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय, अजय टाम्टा, कृष्णा राज, मनसुख लक्ष्मण भाई मांडविया, अनुप्रिया पटेल, सीआर चौधरी, पीपी चौधरी, डॉक्टर सुभाष रामराव भामरे.
इमेज स्रोत, arjun meghwal FB
राज्यमंत्री बनाए गए अर्जुन मेघवाल राजस्थान के बीकानेर से लोकसभा सांसद और राजस्थान सरकार के पूर्व अधिकारी हैं.
इमेज स्रोत, VIJAY GOEL Twitter
दिल्ली से आने वाले विजय गोयल को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. वो राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. गोयल अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.
इमेज स्रोत, PTI
राज्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले जाने-माने पत्रकार एमजे अकबर राज्यसभा सांसद हैं.
इमेज स्रोत, SS Ahluwalia facebook
राज्यमंत्री बनाए गए एसएस अाहलूवालिया पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग से भाजपा के सांसद हैं. वो इससे पहले भी केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
रामदास आठवले राज्यसभा में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के सांसद हैं. उन्होंने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले अनिल माधव दवे मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हैं.
वहीं गुजरात से आने वाले जसवंत सिंह भभोर गुजरात सरकार में आदिवासी मामलों और ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री रह चुके हैं. उन्हें मोदी कैबिनेट में राज्यमंत्री बनाया गया है.
अपना दल की अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से लोकसभा सांसद हैं. अपना दल के लोकसभा में दो सांसद हैं. पटेल ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
राजस्थान के पाली से लोकसभा सदस्य पीपी चौधरी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वो सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं.
राज्यमंत्री बनाए गए डॉक्टर सुभाष रामराव भामरे महाराष्ट्र के धुले से भाजपा के लोकसभा सांसद हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली के अलावा कई और केंद्रीय मंत्री, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आदि उपस्थित थे.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस समारोह में शामिल नहीं हुईं. उन्होंने ट्वीट किया कि हंगरी के विदेश मंत्री के साथ बैठक की वजह से वो शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पा रही हैं.