WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पूर्व विधायक स्व. सज्जन सिंह उइके की स्मृति में जल सेवा प्रारंभ, बजरवाड़ा चौक पर विधायक गंगा उइके ने जल सेवा का किया शुभारंभ


बैतूल। (युवा मोर्चा युवा नेता – प्रतिक रघुवंशी) घोड़ाडोंगरी के ग्राम बजरवाड़ा चौक पर प्यासे कंठों को राहत देने के उद्देश्य से जल सेवा की शुरुआत की गई। यह जल सेवा पूर्व विधायक स्व. सज्जन सिंह उइके की स्मृति में प्रारंभ की गई, जिसका शुभारंभ वर्तमान विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक गंगा उइके ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेवा पुण्य का कार्य है, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

इस दिन लांच होने वाला है मटोरोल का रापचिप फ़ोन motorola edge 60 fusion, कीमत भी है खास।

News

इस जल सेवा के संचालन में पाढर युवा मोर्चा के महामंत्री प्रतीक रघुवंशी का विशेष सहयोग रहा, जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नंदन यादव, जिला मंत्री आदर्श मालवीय, युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष शुक्ला, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल के सुनील राय, सरपंच सोनू उइके, भीमराव बामने, सोनू यादव, नारायण यादव, राधेश्याम यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। जल सेवा की इस पहल से क्षेत्र के लोगों को गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या से राहत मिलेगी।

News
News
News

1 thought on “पूर्व विधायक स्व. सज्जन सिंह उइके की स्मृति में जल सेवा प्रारंभ, बजरवाड़ा चौक पर विधायक गंगा उइके ने जल सेवा का किया शुभारंभ”

Leave a Comment

एक्ट्रेस, स्विमवियर ने हालत की खराब, मजबूरी में 3 दिन तक करना पड़ा ये काम Vivo Y300 Pro 5G 2024: हाई-परफॉरमेंस बजट 5G स्मार्टफोन OPPO F27 Pro+ 5G 2024: भारत की पहली IP69 रेटेड स्मार्टफोन Sofia Ansari ने ग्रे कलर की साड़ी पहन कराया हुस्न का दीदार Goat Farming pig Farming: बिहार में सूअरों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत