घर की पुराणी दीवाल को लेकर हुआ विवाद,ताई पर किया हमला मुलताई हॉस्पिटल में भर्ती। सांईखेड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले गांव सेंदूरजना में पारिवारिक विवाद के चलते 25 वर्षीय युवक ने ताई पर फत्तर से हमला कर दिया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आ गयी स्थिति गंभीर देख परिवार के लोगो ने उसे सांईखेड़ा लाया जहा पुलिस रिपोर्ट कर उसे मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहा उसका इलाज जारी है।
भारतीय मार्केट में Google Pixel 9a लेकर आया है 5100mAh बैटरी वाला फ़ोन, दिला देंगा मजा।
ऐसे हुआ पारिवारिक विवाद।
चिंदी बाई जिसकी उम्र 65 है वह अपने घर पर बनी पुराणी दीवाल तोड़कर नई बनवा रही थी इसी बिच विवाद शुरू हो गया देखते ही उसके भतीजा राजेंद्र जिसकी उम्र 25 वर्ष है उसने फत्तर से अपनी ताई के ऊपर हमला क्र दिया जिससे उसके सिर में चोट आई है परिवार के लोगो नव सांईखेड़ा थाना पहुचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराइ प्रधान आरक्षक देवेंद्र के अनुसार मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Hero Motocorp की यह बाइक निकली है सबसे अधिक सेल होने वाली, कीमत के साथ मिल रही है नए लुक में।
