Business Idea: इस बिजनेस को शुरु करने से होंगी दिन की 2000 रूपए कमाई, कम रहेंगा Investment, युवाओ में इस समय काफी अधिक बेरोजगारी को देखने के लिए मिल रहा है यही नही वह हर तरह के इंटरव्यू दे रहे है लेकिन उसमे भी काफी अधिक कम्पीटीशन होने की वजह से चयन नही हो पाता है जिसकी वजह से वह काफी अधिक निराश होने लग जाते है लेकिन उनके लिए एक दूसरा आप्शन काफी बेहतर है जो एक अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है जिसमे कमाई के साथ साथ एक बेहतर सुकून मिलने वाला है जिसके बारे में विस्तार से पूरी जानकारी दे दी है जिसे आप आसानी से देख सकते है।
अद्भुत और अलौकिक है Trimbakeshwar मंदिर की गाथा, इस लिए चढ़ा दिया जाता है चांदी का पंचमुख वाला मुकुट।
नौकरी नही मिलने की वजह से युवाओ में काफी अधिक बेरोजगारी होते जा रही है यही नही आपको बता दे की युवाओ में काफी अधिक संकोच होते जा रहा है यही नही इस संकोच को दूर करने के लिए आप आसानी से हमारे द्वारा बताये गए बिजनेस को शुरू कर सकते है जिसकी वजह से आपकी कमाई का जरिया भी बननने लगेंगा आइये जानते है इस बिजनेस के बारे में विस्तार से जानकारी।

बेरोजगारी दूर करने वाला बिजनेस शुरू करे
हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वह बिजनेस फ़ास्ट फ़ूड वाला बिजनेस है है जिसे आप आसानी से भीड़ भाड़ वाले इलाको में ओपन कर सकते है जिसके साथ ही आपकी कमाई भी इसी तरह जबरदस्त होने वाली है यही नही इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक बेहतरीन जगह की जरूरत है और इसे शुरू करने के लिए आपको थोडा बहुत निवेश भी करना होंगा जिसके बाद ही आप इसे शुरू कर सकते है। इस बिजनेस के चलने की पूरी सम्भावना है यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे देख कर हर कोई आता है बच्चों से लेकर बूढ़ो तक फ़ास्ट फ़ूड खाने के सौकीन है।
प्राइम लोकेशन पर शुरू करे स्टार्टअप
यदि आपको इसे स्टार्ट करने की प्राइम लोकेशन के बारे में समझ नही आ रहा है तो आपको हमने कुछ बेस्ट लोकेशन को बताया गया है जहा आप आसानी से इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है जिसकी वजह से इस बिजनेस में आपको काफी तेजी से चलने वाला है बिजनेस मिलने वाला है इस बिजनेस की लोकेशन कुछ इस तरह से है।
- रेलवे स्टेशन
- बस स्टैंड
- हॉस्टल एरिया में
- बड़े मार्केट में
- ऑफिस एरिया में
- बड़ी कॉलेज और यूनिवर्सिटी
- गांव या शहर के चौराहे पर
- अस्पताल के बाहर आदि तरह की लोकेशन पर बिजनेस को शुरू किया जाता है।
क्या फ़ूड आइटम बेचेंगे
यदि आप अपनी कमाई को और भी अधिक बढ़ने के बारे में सोच रहे है तो आपको आपके फ़ास्ट फ़ूड वाले रो मटेरिया को भी रख सकते है जिसे आप बेच कर और अधिक कमाई कर सकते है ऐसा नही करना है जिसमे आपको थोड़ी कमाई हो इसे आपको आपके पास सभी प्रकार के आइटम जो निचे बताये गए है इस तरह से बेच कर आपको अधिक कमाई करना होंगा।
1 लाख से अधिक बिकी Honda Elevate, मिलते है खास फीचर्स के साथ अट्रेक्टिव Look
- पिज़्ज़ा
- सैंडविच
- बर्गर
- पास्ता
- चाऊमीन
- पानी पुरी
- मैगी
- मोमोज
- स्प्रिंग रोल
- पेटीज
- फ्रेंच फ्राइज आदि तरह के आइटम रख सकते है।
कितना Investment होगा
आपको इस बिजनेस को शुरू करने जे लिए आपको लगभग 50,000 रूपए की लागत आने वाली है यही नही इस लागत को आप अलग अलग उपकरण में डिवाइड करने वाले है जिसमे 15 हजार रूपए का आपको स्टाल सेटअप की लागत लगने वाली है इसके साथ ही आपको 10 हजार रूपए का सामान जो गैस, तवा आदि जैसे सामान में लगने वाला है इसके साथ ही आपको रो मटेरिया की भी जरूरत पढ़ने वाले है ।
जो जिसे आपको खरीदना होंगा जिसकी कीमत 10 हजार रूपए तक चले जाना है यही नही इसके साथ ही आपको 10 हजार रूपए विज्ञापन के लिए लगने वाले है यही नही यह कीमत अलग अलग जगहों पर लगने वाली है जिसकी वजह से यह टोटल खर्चा आपको 50 हजार रूपए तक आने वाला है।
14 हजार रूपए में घर ले आये New Honda SP 160, माइलेज भी है काफी शानदार।
जाने फास्ट फ़ूड बिजनेस में कितनी होगी कमाई
फ़ास्ट फ़ूड स्टाल के में बचत की बात करे तो यह कमाई का बेहतरीन जरिया है जिसके जरिये आप इसे आसानी से शुरू कर सकते है यदि आप दिन में 100 प्लेट बेचते है जिसकी प्रति प्लेट की कीमत 50 रूपए तक होंगी यह दिन भर की कमाई 5000 रूपए तक हो जाएँगी यही नही इसके साथ ही आपको टोटल खर्चा निकालकर 2000रु बचने वाले है यह सब टोटल कमाई देखे तो यह 60000 रूपए प्रतिमाह की कमाई आपको आसानी से होने वाली है जिसकी शुरुआत आपको 50 हजार रूपए से करनी है।
Business Idea: इस बिजनेस को शुरु करने से होंगी दिन की 2000 रूपए कमाई, कम रहेंगा Investment

4 thoughts on “Business Idea: इस बिजनेस को शुरु करने से होंगी दिन की 2000 रूपए कमाई, कम रहेंगा Investment”